NCB के Zonal Director Sameer Wankhede ने भी Bombay High Court का रुख किया है। Sameer की तरफ से कोर्ट में दायर की गई। याचिका Mumbai Police द्वारा की जा रही जांच के खिलाफ है। वानखेड़े की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि मुंबई पुलिस को गिरफ्तारी से पहले तीन दिनों का नोटिस देना होगा।